उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Shot Friend in Kathgodam: दारू का पैग छोटा बनाया तो दोस्त को मारी गोली, पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में दारू के लिए दोस्त ही दोस्त की जान का दुश्मन बन गया. गोली लगने के बाद पीड़ित दोस्त हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. वहीं आरोपी दोस्त को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 8:59 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में बीती रात दोस्त को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुताबिक दोनों के बीच शराब के पैग को लेकर बहस हो गई थी, इसी वजह से तैश में आकर आरोपी ने अपने दोस्त को ही गोली मारी दी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने एक फरवरी को मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि वारदात के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात को काठगोदाम थाना क्षेत्र में पंचक्की चौराहे पर तीन कारोबारी दोस्त बिशन सिंह उर्फ विष्णु और संजू बिष्ट और एक अन्य साथ में बैठकर दारू पी रहे थे. तभी पैग को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि संजू बिष्ट आपे से बाहर हो गया और उसने बिशन सिंह पर पिस्टल तानकर गोली चला दी.
पढ़ें-Roorkee Minor Rape Case: कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, मां की तहरीर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोली सीधे बिशन सिंह के जबड़े की चीरती हुई बाहर निकल गई. गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफर मच गई. तभी मौका पाकर संजू बिष्ट और दूसरे दोस्त मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और बिशन सिंह को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया.

इस वारदात के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी संजू बिष्ट और उसके दूसरे दोस्तों की तलाश में जुट गई थी. वहीं, एक फरवरी शाम को पुलिस ने आरोपी संजू बिष्ट और उसके दीपक को हल्द्वानी को गौलापार इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने इटली मेड पिस्टल भी बरामद की है, जो दीपक ने ही संजू बिष्ट को दी. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपियों पर चंपावत में भी मारपीट और लड़ाई-झगड़े के मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details