उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले बहू को बनाया पत्नी फिर कर दी हत्या, कारण चौंकाने वाला - अवैध संबंधों में बहू की हत्या

पुलिस ने महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. मामला कुछ यूं है कि आरोपी ने पहले अपनी बहू को पत्नी बनाया. फिर अवैध संबंधों के शक में उसकी हत्या कर दी.

पहले बहू को बनाया पत्नी, फिर कर दी हत्या, कारण चौंकाने वाला

By

Published : Nov 5, 2019, 4:59 PM IST

हल्द्वानी: जमनपुर देवलचौड़ में 27 सितंबर को अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश मिलने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में महिला के ससुर मदनलाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की बताई कहानी के मुताबिक, मूल रूप से बरेली का रहने वाला मदन लाल अपने बेटे की पत्नी और दो बच्चों को हल्द्वानी लाकर अपनी पत्नी बताकर किराए पर रह रहा था.

पहले बहू को बनाया पत्नी, फिर कर दी हत्या, कारण चौंकाने वाला


एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी मदनलाल अपने बेटे की पत्नी सीमा को पत्नी बताकर हल्द्वानी के देवचौड़ में गुरचरण सिंह के मकान में किराए के कमरे में रह रहा था. उनके साथ दो बच्चे भी थे. इसलिए महिला की पहचान उजागर होने के बाद शक की पहली सुई मदनलाल पर टिकी.

पढ़ेंः दूध मांगने पर नाराज मां ने बच्चे को नहर में फेंका, हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

मदनलाल से पूछताछ में पता लगा कि उसे ऐसा शक था कि सीमा का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध है. इसके बाद गुस्से में उसने 18 सितंबर की रात को मौका देखकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मदनलाल ने सीमा के शव को जंगल में छिपा दिया. इसके बाद आरोपी ने मकान मालिक को बताया कि सीमा किसी गैर मर्द के साथ भाग गई है. अब वह दोनों बच्चों को अपने गांव ले जा जाएगा, इससे पहले मदनलाल हल्द्वानी छोड़कर भागता, पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details