हल्द्वानी: मंडी चौकी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने ₹167000 की नगदी और कई एंड्रॉयड फोन के अलावा ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर मंडी पुलिस ने छापेमारी कर इन सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया.
गौर हो कि मंगलवार देर रात मंडी पुलिस को सूचना मिली कि मंडी क्षेत्र अंतर्गत एक कैंटीन के अंदर पिछले काफी दिनों से जुए का कारोबार चल रहा है. जहां दूर-दूर से लोग जुआ खेलने आते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होने की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने बीते देर रात छापेमारी कर 7 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने ₹167000 की नगदी भी बरामद किया है.
हल्द्वानी में जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार - Haldwani Gamblers Arrested News
चौकी प्रभारी दिनेश चंद जोशी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंडी क्षेत्र के इस कैंटीन में पिछले काफी दिनों से जुए का कारोबार चल रहा था.
जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार.
पढ़ें-देहरादून: होटल-रेस्टोरेंट में नहीं होगी न्यू ईयर पार्टी, प्रशासन के फैसले से हताश कारोबारी
चौकी प्रभारी दिनेश चंद जोशी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंडी क्षेत्र के इस कैंटीन में पिछले काफी दिनों से जुए का कारोबार चल रहा था, जिसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Last Updated : Dec 30, 2020, 11:45 AM IST