हल्द्वानी:पिथौरागढ़ जिला आपदा की दृष्टि से प्रदेश के संवेदनशील जिलों में पहले नंबर पर है. बीते सोमवार को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आई आपदा से कई घर जमींदोज हो गए. आपदा में लापता 11 लोगों में से सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. अन्य शवों की तलाश जारी है. इसी को लेकर कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने बताया कि एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी और जिला प्रशासन लगातार शवों की तलाश में जुटे हुए हैं.
आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने बताया कि एसडीआरएफ, जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस टीम का सर्च अभियान जारी है. घटनास्थल पर भारी मात्रा में मलबा आया हुआ है और मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. पूरे मामले की निगरानी अधिकारियों द्वारा की जा रही है और उनसे समय-समय पर फीडबैक भी लिया जा रहा है. लापता व्यक्तियों में से चार लोगों की अभी तक तलाश नहीं हो पाई है.