उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं के आपदाग्रस्त इलाकों में पुलिस और SDRF तैनात - पिथौरागढ़ आपदा अपडेट

उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में प्रदेश में जगह-जगह पर मार्ग बंद होने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने ऐसी जगहों पर पुलिस और एसडीआरएफ को तैनात किया है.

IG Kumaon Ajay Rautela
आईजी कुमाऊं अजय रौतेला

By

Published : Jul 24, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 12:55 PM IST

हल्द्वानी:पिथौरागढ़ जिला आपदा की दृष्टि से प्रदेश के संवेदनशील जिलों में पहले नंबर पर है. बीते सोमवार को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आई आपदा से कई घर जमींदोज हो गए. आपदा में लापता 11 लोगों में से सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. अन्य शवों की तलाश जारी है. इसी को लेकर कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने बताया कि एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी और जिला प्रशासन लगातार शवों की तलाश में जुटे हुए हैं.

आईजी कुमाऊं अजय रौतेला.

आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने बताया कि एसडीआरएफ, जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस टीम का सर्च अभियान जारी है. घटनास्थल पर भारी मात्रा में मलबा आया हुआ है और मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. पूरे मामले की निगरानी अधिकारियों द्वारा की जा रही है और उनसे समय-समय पर फीडबैक भी लिया जा रहा है. लापता व्यक्तियों में से चार लोगों की अभी तक तलाश नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें:टैक्सी चालक वसूल रहे मनमाना किराया, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

वहीं, उन्होंने कहा कि कुमाऊं में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते जगह-जगह पर मार्ग बंद होने और लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसको देखते हुए पुलिस को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है. संभावित जगह पर पुलिस टीम और और एसडीआरएफ को हर समय मुस्तैद किया गया है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details