उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब उत्तराखंड की जेलों में भी जल्द बजेगी फोन की घंटी - जेलों में होगी फोन की सुविधा समाचार

नैनीताल हाईकोर्ट ने ने राज्य सरकार को 3 महीने के भीतर उत्तराखंड के जेलों में फोन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. देहरादून जेल में बंद पूर्व सैनिक विनोद सिंह बिष्ट मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर जेल में फोन सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की थी.

nainital highcourt news, नैनीताल हाईकोर्ट समाचार
जेलों में उपलब्ध होगी फोन सुविधा .

By

Published : Jan 8, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:16 AM IST

नैनीताल : उत्तराखंड की जेलों में फोन की सुविधा न होने का मामला नैनीताल हाई कोर्ट की शरण में पहुंचा था. ऐसे में इस मामले की सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 3 महीने के भीतर उत्तराखंड के जेलों में फोन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

जेलों में उपलब्ध होगी फोन सुविधा .

मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में राज्य सरकार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की जेलों का निरीक्षण किया गया. अब उसी के आधार पर उत्तराखंड की जेलों में भी फोन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि देहरादून जेल में बंद पूर्व सैनिक विनोद सिंह बिष्ट ने नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र भेजकर कहा था कि प्रदेश की जेलों में टेलीफोन सुविधा नहीं है, जिससे सजा काट रहे कैदियों को काफी दिक्कतें हो रही है.

उन्होंने कहा था कि वह अपने परिजनों से बात नहीं कर पाते जिसको मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने लेटर (पत्र) पीआईएल मानते हुए याचिका स्वीकार की. सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से शपथ-पत्र पेशकर बताया कि उत्तराखंड के जेलों में तीन माह के भीतर कैदियों के लिए फोन सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-क्या हुआ तेरा वादा! 2 साल बाद भी शुरू नहीं हो पाई हल्द्वानी रिंग रोड योजना

वहीं, पिछली सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को मामले में जवाब पेश करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद प्रदेश के कारागार सचिव नितेश झा द्वारा महानिदेशक कारागार को पत्र भेजकर हाईकोर्ट में विचाराधीन जनहित याचिका का हवाला देते हुए उत्तराखंड के सभी जेलों में बंद कैदियों को बीएसएनएल के माध्यम से टेलीफोन सुविधा देने के निर्देश दिए थे, जिस पर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी थी.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details