रामनगर: अगर आप भी वन्यजीव प्रेमी हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर का नया जोन (phato zone of Terai Western Forest) फाटो 12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसको लेकर तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब फाटो पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.
वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही (DFO Balwant Singh Shahi) ने बताया कि 12 दिसंबर से इस जोन में सुबह और शाम की पाली में 40-40 जिप्सियां पर्यटकों को लेकर जाएंगी. रामनगर से इस जोन की दूरी 23 किलोमीटर है. रामनगर से पहले मालधन क्षेत्र में एंट्री होगी, उसके बाद 15 किलोमीटर की जंगल के अंदर सफारी होगी.