उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः 20 अगस्त तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का फाटो जोन बंद, पर्यटकों की सुरक्षा के कारण लिया गया निर्णय - 20 अगस्त तक फाटो जोन बंद

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी का फाटो जोन 20 अगस्त तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. बारिश के कारण पर्यटकों की सुरक्षा के तहत निर्णय लिया गया है. अभी तक जोन में 1 लाख 40 हजार पर्यटक वन्यजीवों का लुत्फ उठा चुके हैं.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Aug 16, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:53 PM IST

20 अगस्त तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का फाटो जोन बंद

रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व का रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी का फाटो जोन पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की सुरक्षा के कारण 20 अगस्त तक बंद कर दिया है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पर्यटन विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है. बारिश कम होने के कारण जोन को फिर से खोला जाएगा. अभी तक फाटो जोन में 1 लाख से ज्यादा पर्यटक सफारी का लुत्फ उठाते हुए वन्यजीवों का दीदार कर चुके हैं.

3 जनवरी 2022 को खोला गया रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी का फाटो जोन में अब तक (जुलाई 2023) 1 लाख 40 हजार पर्यटक पहुंच चुके हैं. जिससे पर्यटन विभाग को 2 करोड़ 68 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है. लेकिन बारिश के कारण जोन को फिलहाल 20 अगस्त तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ प्रदीप धौलाखंडी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण फाटो जोन के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. क्षतिग्रस्त मार्गों पर भ्रमण के दौरान पर्यटकों की जिप्सियां मार्ग में फंस रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वन अधिकारियों ने फोटो जॉन को 20 अगस्त तक बंद कर दिया है. बारिश कम होने के बाद जोन को पुनः खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःहनीमून हो या छुट्टियां... उत्तराखंड के इस ट्री-हाउस में सब होगा शानदार और यादगार

उन्होंने बताया कि इस बीच फाटो जोन में मार्गों का निर्माण कराया जाएगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 21 अगस्त से फाटो जोन को खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे फाटो जोन में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, वैसे-वैसे ईको टूरिज्म से जुड़े साहसिक कार्यों को जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details