उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तराई पश्चिमी वन प्रभाग में फाटो ईको टूरिज्म जोन का हुआ शुभारंभ - Phanto Eco Tourism Zone inaugurated

फाटो ईको टूरिज्म जोन की आज शुरुआत हो गई है. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जोन का शुभारंभ किया.

Phato Eco Tourism Zone launched in Terai Western Forest Division
तराई पश्चिमी वन प्रभाग में फाटो ईको टूरिज्म जोन का हुआ शुभारंभ

By

Published : Jan 2, 2022, 4:08 PM IST

रामनगर:वन्यजीव और पर्यावरण प्रेमियों व टूरिज्म व्यवसायियों के लिए अच्छी खबर है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत नए फाटो ईको टूरिज्म जोन का आज शुभारंभ हो गया है. यहां घूमने आने वाले पर्यटक यहां की जैव विविधता और वन्यजीवों को निहारने के अलावा रात में ट्री हाउस का आनंद उठा सकते हैं.

बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो रेंज के अंतर्गत पर्यटकों के लिए फाटो ईको टूरिज्म जोन का उद्घाटन कर दिया गया है. स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जोन का शुभारंभ किया. डीएफओ बलवंत सिंह साही ने ईको टूरिज्म के विषय में जानकारी की. उन्होंने बताया फाटो ईको टूरिज्म जोन जैव विविधता के लिहाज से अद्भुत है. जिसमें अनेक प्रकार की वनस्पतियां व जीव जंतु मौजूद हैं. यहां आने वाले पर्यटक इनको निहार सकेंगे.

फाटो ईको टूरिज्म जोन का हुआ शुभारंभ.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: चुनावी दंगल में सीट बदलने से कई नेता बने 'पहलवान', तो कई हुए 'चित्त'

इसके अलावा फाटो रेस्ट हाउस के निकट एक ट्री हाउस का नया कांसेप्ट पर्यटकों के लिए बनाया गया है. पर्यटक ट्री हाउस में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. इसके लिए पर्यटकों को पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. उन्होंने बताया जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी.

पढ़ें-नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तीसरे साल भी रचा इतिहास, अटल निर्मल पुरस्कार में प्रथम स्थान किया हासिल

नए ईको टूरिज्म जोन में सबसे पहले जंगल भ्रमण के लिए जाने वाले सैलानियों के चेहरे पर उत्सुकता व खुशी देखने को मिली. बनारस से घूमने आए विनोद कुमार सिंह इस जोन में जाने वाले पहले टूरिस्ट बने. पर्यटक सुप्रिया सिंह भी ट्री हाउस को देखने के लिए उत्साहित दिखी. उन्होंने कहा ट्री हाउस के विषय में पढ़कर वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details