रामनगर:वन्यजीव और पर्यावरण प्रेमियों व टूरिज्म व्यवसायियों के लिए अच्छी खबर है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत नए फाटो ईको टूरिज्म जोन का आज शुभारंभ हो गया है. यहां घूमने आने वाले पर्यटक यहां की जैव विविधता और वन्यजीवों को निहारने के अलावा रात में ट्री हाउस का आनंद उठा सकते हैं.
बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो रेंज के अंतर्गत पर्यटकों के लिए फाटो ईको टूरिज्म जोन का उद्घाटन कर दिया गया है. स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जोन का शुभारंभ किया. डीएफओ बलवंत सिंह साही ने ईको टूरिज्म के विषय में जानकारी की. उन्होंने बताया फाटो ईको टूरिज्म जोन जैव विविधता के लिहाज से अद्भुत है. जिसमें अनेक प्रकार की वनस्पतियां व जीव जंतु मौजूद हैं. यहां आने वाले पर्यटक इनको निहार सकेंगे.
पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: चुनावी दंगल में सीट बदलने से कई नेता बने 'पहलवान', तो कई हुए 'चित्त'