हल्द्वानी:मॉनसून के दौरान हल्द्वानी में जलभराव एक सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. ऐसे में जलभराव से निजात के लिए अब ड्रेनेज सिस्टम के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.जिससे लोगों को जल्द शहर में जलभराव से मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पहले चरण में 6 शहर को शामिल किया गया है, जिसमें हल्द्वानी नगर निगम भी शामिल है.
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत हल्द्वानी, रुड़की, भगवानपुर, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में मास्टर प्लान के तहत ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाना है. जिसमें हल्द्वानी शहर भी शामिल है, नगर निगम क्षेत्र में जलभराव से निजात पाने के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है और सर्वे का काम चल रहा है. इसके तहत इस बात का आकलन किया जा रहा है कि ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए क्या बदलाव किया जा सकता है और किस तरफ से ड्रेनेज सिस्टम का संचालन किया जाए.