रामनगर: कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए वन प्रभाग क्षेत्रों में हाथियों का आतंक जारी है. अब हाथियों का दिन में ही हाईवे पर आना और आबादी क्षेत्र में पहुंचना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. ताजा मामला शुक्रवार का है, इसमें एक वीडियो तेजी से वायरल है हो रहा है. यह वीडियो रामनगर के छोई गांव का है. यहां हाथी दिन में ही जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गया और कुछ देर तक रोड किनारे खड़ा रहा. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बता दें हाथी के एकाएक हाईवे पर आने से कई वाहनों का नियंत्रण भी बिगड़ते-बिगड़ते बचा.
कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए वन प्रभाग रामनगर के तराई पश्चिमी क्षेत्र छोई गांव में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथी अब दिन में भी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. वहीं, वन विभाग हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में पूरी तरह नाकाम है.