उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आवारा जानवरों का आतंक बरकरार, रोजाना लोगों को कर रहे घायल

शहर में आवारा पशु लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए है. जिससे राहगीरों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है.

शहर की सड़कों पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब.

By

Published : Oct 3, 2019, 12:24 PM IST

हल्द्वानी:शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. जिनकी संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ये पशु जाम का कारण भी बने हुए हैं. यही नहीं ये राहगीरों पर हमला भी कर रहे हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं नगर निगम और जिला प्रशासन ये सब देखकर भी आंखें मूंदे हुए है.

हल्द्वानी के सड़कों पर इन दिनों आवारा जानवरों का कब्जा है. हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा हो या आर्मी कैंट चौराहा, मंडी चौराहा हो या कालाढूंगी चौराहा सभी चौराहों पर आवारा जानवरों का आतंक बना हुआ है.

शहर की सड़कों पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब.

पढ़ें-पौड़ीः बहू ने ससुराल में शुरू किया स्वरोजगार, हर महीने कमा रहीं 15 से 20 हजार

वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है नैनीताल शहर के अलावा हल्द्वानी शहर को आवारा जानवरों से मुक्ति दिलाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है. स्वयंसेवी संगठन और व्यापारियों के सहयोग से गोवंश के रखने के लिए गो सेवा संस्थान से वार्ता की जा रही है. जल्द ही इस पर कोई ठोस कार्रवाई अमल लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details