उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Mar 17, 2021, 11:41 AM IST

ETV Bharat / state

निशुल्क पेयजल कनेक्शन न मिलने के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी में निशुल्क पेयजल कनेक्शन नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि सरकार ने गरीबों और छोटे मकानों को निशुल्क पेयजल कनेक्शन देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक गरीबों को मिलने वाला कनेक्शन नहीं मिल पाया है.

protest
protest

हल्द्वानी:केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को निशुल्क पेयजल कनेक्शन नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि सरकार ने गरीबों और छोटे मकानों को निशुल्क पेयजल कनेक्शन देने की बात कहीं थी. लेकिन अभी तक गरीबों को मिलने वाला कनेक्शन उनको नहीं मिल पा रहा है.

निशुल्क पेयजल कनेक्शन न मिलने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन.

स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कनेक्शन लेने के दौरान विभाग द्वारा बीपीएल और लाल कार्ड मांगा जा रहा है. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास न तो बीपीएल कार्ड है और न ही लाल कार्ड है. ऐसे में उनको पेयजल का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. गरीब कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनको कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गरीब लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है.

पढ़ें:तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव

प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों ने कहा कि पेयजल कनेक्शन के लिए बीपीएल राशन कार्ड और लाल कार्ड की बातें तुरंत खत्म किया जाएं. नहीं तो स्थानीय लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details