हल्द्वानी: लालकुआं नगर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज को लेकर स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ विद्युत उपखंड कार्यालय में मौन धारण कर विरोध जताया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की. मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से ठनका लोगों का माथा, प्रदर्शन कर जताया विरोध - लो वोल्टेज
Haldwani Lalkuan power problem हल्द्वानी लालकुआं में विद्युत समस्या से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि विद्युत कटौती से उनके रोजाना के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.जल्द विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे.
लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से लालकुआं व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 6 से 8 घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है. विभाग द्वारा सुबह 6 बजे ही बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है, जिससे व्यापारी और विद्युत से जुड़े कार्य नहीं हो पा रहे हैं. बिजली न होने से लोगों के रोजाना के जरूरी काम अटक जाते हैं. भीषण गर्मी व बरसात के मौसम में पेयजल की भी किल्लत हो रही है. 24 घंटे में 6 से 8 घंटे विद्युत कटौती हो रही है, गर्मी बढ़ने से बच्चों व बुजुर्गों को खासी परेशानी हो रही है.
पढ़ें-रुड़की में खेतों में विद्युत पोल लगाने का किसानों ने किया विरोध
साथ ही किसानों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज से लोगों के विद्युत उपकरण फूंक रहे हैं. बिन्दुखत्ता में सैकड़ों विद्युत पोल जर्जर हालत में खड़े हैं, जिनसे किसी भी समय दुर्घटना हो सकती हैं. लोगों ने जल्द जर्जर पोलों को बदलने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी कि जल्द विद्युत आपूर्ति सही ढंग से बहाल नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.