उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, पुलिस प्रशासन को भी लिया आढ़े हाथ - हलद्वानी खबर

ग्रामीणों का कहना है कि नशे के सौदागर खुलेआम नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है. उनका आरोप है कि नशे का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. पहले भी नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर जानलेवा हमला तक कर चुके हैं.

नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,

By

Published : Jun 3, 2019, 6:15 PM IST

हल्द्वानीःइनदिनों शहर और आसपास के इलाकों में लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. पुलिस प्रशासन भी मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी को लेकर लामाचौड़, कठघरिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने नशे के कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम कई ग्रामीण मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध शराब, चरस और स्मैक की बिक्री पर लगाम लगाने की मांग की. साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ जन आंदोलन करने की चेतावनी दी.

नशे के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण.


सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उनके इलाके में धड़ल्ले से नशे का कारोबार चल रहा है. जिससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन रहा है. स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी नशे की आदी बन रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नशे के सौदागर खुलेआम नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है. उनका आरोप है कि नशे का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. पहले भी नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर जानलेवा हमला तक कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःपर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल, जाम निकाल रहा पसीना


ग्रामीणों ने बताया कि महिलाओं और छात्राओं को घर से निकलना भारी पड़ रहा है. शराबी और नशेड़ी उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के साथ फब्तियां भी कसते हैं. वहीं, उन्होंने नशे के कारोबार पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ जन आंदोलन करने की बात कही. उधर, मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details