उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कश्मीर में शहीद हुए चंपावत के लाल को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए चम्पावत के कनलगांव निवासी राहुल रैसवाल की शहादत की सूचना परिजनों को मंगलवार की रात को ही मिल गई थी. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम तक घर नहीं पहुंचा था.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jan 22, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 10:56 PM IST

चंपावत: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए चंपावत के जवान राहुल रैंसवाल को लोगों ने हल्द्वानी शहीद पार्क में श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोग काफी भावुक दिखे. लोगों ने शहीद की याद में कैंडल भी जलायी गई.

इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय, राहुल रैसवाल अमर रहे के नारे भी लगाए. कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि राहुल के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. पाकिस्तान की इस हरकत का सरकार को जवाब देने चाहिए. कब तक ऐसे ही भारतीय सैनिक बलिदान देते रहेंगे? यही नहीं लोगों ने सरकार से मांग की है कि राहुल की इस शहादत को देखते हुए सरकार उचित मुआवजा के साथ-साथ उनकी परिवार की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठाएं.

शहीद को लोगों ने दी श्रद्धांजलि.

पढ़ें- मेयर पर लगा फर्जी सर्वे करवाने का आरोप, मीडिया के सामने खुली पोल

वहीं, राहुल रैसवाल के शहीद होने से उत्तराखंड के साथ-साथ पूरा देश दु:खी है. लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला. लोगों ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार से मांग की है कि पाक के इस कायराना हरकत का जवाब दिया जाए.

Last Updated : Jan 22, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details