उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शराब की दुकानें बंद न होने से लोगों में रोष - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में 2 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में सभी दुकानें बंद हैं, लेकिन शराब की दुकानें खुलने से स्थानीय लोगों में रोष है.

haldwani
लॉकडाउन से सड़कों पर पसरा सन्नाटा.

By

Published : Jul 19, 2020, 1:44 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हफ्ते में 2 दिनों का लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. वहीं आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. सब्जियों और दूध की दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही. जिला प्रशासन ने इन दुकानों को भी दोपहर 12 बजे तक ही खोलने की छूट दी है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर लोगों में खासा रोष है.

शराब की दुकानें बंद न होने से लोगों में रोष.

दरअसल, लॉकडाउन के दूसरे दिन हल्द्वानी सहित नैनीताल जनपद के सभी बाजार पूरी तरह से बंद है. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवहन के आवश्यक साधनों के अलावा अन्य सभी साधनों के संचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध है. हालांकि शहर के पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर ही खुले हुए हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खुलने की अनुमति दी है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.

लॉकडाउन से सड़कों पर पसरा सन्नाटा

ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या 2020: 20 साल बाद बन रहा है ऐसा अद्भुत संयोग

लोगों का कहना है, कि एक तरफ सरकार महामारी के खतरे को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है. उधर शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोगों का कहना है, कि सरकार राजस्व कमाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रही है. सरकार के इस फैसले से महामारी को और बढ़ावा मिलेगा. वहीं, लोगों का कहना है, कि सरकार ने जिस तहर से हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है, ठीक उसी तरह शराब की दुकानों को भी बंद रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details