हल्द्वानी:प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हफ्ते में 2 दिनों का लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. वहीं आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. सब्जियों और दूध की दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही. जिला प्रशासन ने इन दुकानों को भी दोपहर 12 बजे तक ही खोलने की छूट दी है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर लोगों में खासा रोष है.
दरअसल, लॉकडाउन के दूसरे दिन हल्द्वानी सहित नैनीताल जनपद के सभी बाजार पूरी तरह से बंद है. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवहन के आवश्यक साधनों के अलावा अन्य सभी साधनों के संचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध है. हालांकि शहर के पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर ही खुले हुए हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खुलने की अनुमति दी है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.