हल्द्वानीःअगर आपके पास नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सारे कागजात उपलब्ध भी हों तो इन मामूली सी बातों पर पुलिस आपका चालान काट सकती है. हल्द्वानी पुलिस अब रेड लाइट, जेबरा क्रॉसिंग और पैदल नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.
सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों में कई संशोधन किए हैं, ऐसे में अब आपको वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की भी जरूरत है. हो सकता है आपके पास अपने वाहन के सभी कागजात हों और आप सही भी हैं, लेकिन सड़क पर चलते समय ऐसी गलती न करें कि पुलिस को आपका चालान काटना पड़ जाए.
नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस अब रेड लाइट और जेब्रा क्रॉसिंग पार करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने जा रही है. अगर आप हल्द्वानी शहर में रेड लाइट सिंग्नल और जेबरा क्रॉसिंग पार करने की कोशिश करते हैं तो सावधान हो जाइए नहीं तो पुलिस नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1,000 रुपए का जुर्माना लगा सकती है.