रामनगर: भारतीय जनता पार्टी ने देर शाम रामनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा दावेदारों को लेकर रायशुमारी की. बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ नेता विनोद आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. बैठक में पर्ची के माध्यम से वोटिंग हुई.
बैठक में तीन विधायक प्रत्याशियों के नाम लिखने के लिए कहा गया. कार्यकर्ताओं ने इस रायशुमारी में अपने मनपसंद प्रत्याशियों के नाम लिखकर वोटिंग की. वोटिंग वाले नामों सबके सामने नहीं खोले गये. बताया कि वह रिपोर्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जाएगी. उसके बाद ही जिसके नाम पर ज्यादा प्रतिशत लोगों की रायशुमारी होगी उसी को रामनगर से विधायक का दावेदार चुना जाएगा.