हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर और घटती यात्रियों की संख्या के बाद रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. ऐसे में घटते कोरोना और यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक बार फिर से काठगोदाम से चलने वाली 3 ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है.
कम यात्रियों के चलते 3 महीने से बंद थी ट्रेन
करीब तीन माह से बंद चल रही उत्तरांचल संपर्क क्रांति और नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू किया जाएगा. इज्जतनगर मंडल पूर्वोत्तर रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का संचालन 11 जून से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन भी 14 जून से हफ्ते में पांच दिन चलाई जाएगी.