उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पार्सल के नाम पर ऑनलाइन ठगी, खाते से उड़ाए 75 हजार रुपये - हल्द्वानी कोतवाली

साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. हल्द्वानी में पार्सल के नाम पर व्यक्ति से 75 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है.

Online fraud in Haldwani
Online fraud in Haldwani

By

Published : Jan 29, 2021, 9:45 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां साइबर अपराधियों ने पार्सल का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से ₹75 हजार से ज्यादा की रकम उड़ा ली. पूरे मामले में पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

हल्द्वानी के डरिया निवासी पीड़ित वीरपाल सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को उनके पास एक फोन आया. जिसमें कहा गया कि दिल्ली से एक पार्सल डिलीवरी किया जाना है. पार्सल की एवज में खाते में ₹10 की जमा कराएं, जिसके बाद वीरपाल ने ऑनलाइन ₹10 की ट्रांसफर फोन से आए नंबर पर कर दिया, जिसके बाद पीड़ित के खाते से ₹75 हजार 800 किस्तों में निकल गए. वीरपाल ने जब बैंक पहुंचकर अपने खाते की जानकारी हासिल की, तो होश उड़ गए. जिसके बाद वीरपाल ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पढे़ं- अपर पुलिस अधीक्षकों ने ग्रहण किए पदभार, गिनाईं प्रथमिकताएं

पूरे मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details