रानीखेतःहल्द्वानी-रानीखेत रोड पर गनियाद्योली के पास एक बस ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक केएमओयू की बस संख्या UK 02PA 0017 हल्द्वानी से रानीखेत की ओर आ रही थी. तभी गनियाद्योली के मारूति शो रूम के पास सामने से आ रहे एक स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया.