हल्द्वानी:टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेल बाबा के पास बेकाबू होकर एक कार पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक महिला की शिनाख्त मधु (58वर्ष) के रूप में हुई है, जो सोमेश्वर की रहने वाली थी.
शुक्रवार को हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग पर कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.