उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराने के लिए इस साहसिक जज्बे को सलाम, दो बुजुर्ग महिला बना रही मास्क - रामनगर मास्क

रामनगर में रमा मेहरोत्रा (85) और सुशीला जिंदल (90) दो वृद्ध महिलाओं का जबरदस्त जुनून देखने को मिला है. भले ही उम्र के इस पड़ाव में उनके हाथ कांप रहे हो, लेकिन वो दोगुनी मेहनत से मास्क तैयार करने में जुटी हैं.

ramnagar news
वृद्ध महिला

By

Published : Apr 16, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 10:48 AM IST

रामनगरःउम्र 85 और 90 साल, हाथ कांप रहे हैं, नजरें कमजोर हो चुकी है, लेकिन जुनून और जज्बा कम नहीं हुआ है. जी हां, रामनगर में कोरोना वायरस को हराने के लिए दो वृद्ध महिलाओं का जज्बा देखते ही बन रहा है. जो उम्र की अंतिम पड़ाव में भी मास्क तैयार करने में जुटी हुई हैं.

मास्क तैयार करती बुजुर्ग महिलाएं.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID- 19) दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस को हराने के लिए कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. वहीं, आम लोग भी अपने स्तर से आगे आ रहे हैं. ऐसा ही मामला रामनगर से सामने आया है. जहां 85 और 90 साल की दो वृद्ध महिलाओं का जबरदस्त जुनून देखने को मिला है. इस उम्र में हाथ कांप रहे हैं, लेकिन वो मास्क तैयार करने में जुटी हैं.

पढ़ें-कोरोना वॉरियर: रियल लाइफ हीरो का हरिद्वार में हुआ फूलों से स्वागत

दरअसल, इन बुजुर्ग महिलाओं का नाम रमा मेहरोत्रा (85) और सुशीला जिंदल (90) है. ये दोनों वृद्ध महिलाएं अपने संसाधनों से ही जरूरतमंदों के लिए मास्क तैयार कर रही है. वहीं, वृद्ध महिलाओं का कहना है कि वो मास्क तैयार कर गरीबों और जरुरतमंदों को अपने बच्चों के माध्यम से निशुल्क वितरित कर रहे हैं. अब तक वो सैकड़ों मास्क बना चुकी है. साथ ही कहा कि सभी को मिलकर कोरोना को हराना है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details