रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क व रामनगर वन विभाग को 14 दिनों में 90 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई हुई. इन 14 दिनों में 16 हजार से पर्यटक यहां पहुंचे. कॉर्बेट पार्क में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या से स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी भी काफी खुश हैं.
बता दें रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क पूरे देश व विदेश में जैव विविधता एवं बाघ के साथ ही अन्य वन्य जीवों को लेकर विख्यात है. इस वर्ष कॉर्बेट नेशनल पार्क के विभिन्न पर्यटन जोनों में क्रिसमस पर्व और नए साल पर पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही रही. इसके साथ ही रामनगर वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पर्यटन जोन में भी पर्यटकों की बढ़ी संख्या को लेकर अधिकारी काफी उत्साहित हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक दीगांत नायक ने बताया कॉर्बेट नेशनल पार्क के विभिन्न पर्यटन दोनों में 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक 16 हजार से अधिक पर्यटक डे विजिट एवं रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे. जिसमें देसी और विदेशी दोनों ही पर्यटक शामिल हैं.