उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्बेट पार्क में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, 14 दिनों में पहुंचे 16 हजार पर्यटक, 90 लाख की हुई कमाई

Number of tourists increased in Corbett Park रामनगर कार्बेट पार्क में दिनों दिन पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है. पिछले 14 दिनों में 16 हजार पर्यटकों यहां पहुंचे हैं. जिससे 90 लाख की कमाई पार्क प्रशासन को हुई है.

Etv Bharat
कार्बेट पार्क में बढ़ रही पर्यटकों की आमद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2024, 3:17 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क व रामनगर वन विभाग को 14 दिनों में 90 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई हुई. इन 14 दिनों में 16 हजार से पर्यटक यहां पहुंचे. कॉर्बेट पार्क में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या से स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी भी काफी खुश हैं.

बता दें रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क पूरे देश व विदेश में जैव विविधता एवं बाघ के साथ ही अन्य वन्य जीवों को लेकर विख्यात है. इस वर्ष कॉर्बेट नेशनल पार्क के विभिन्न पर्यटन जोनों में क्रिसमस पर्व और नए साल पर पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही रही. इसके साथ ही रामनगर वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पर्यटन जोन में भी पर्यटकों की बढ़ी संख्या को लेकर अधिकारी काफी उत्साहित हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक दीगांत नायक ने बताया कॉर्बेट नेशनल पार्क के विभिन्न पर्यटन दोनों में 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक 16 हजार से अधिक पर्यटक डे विजिट एवं रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे. जिसमें देसी और विदेशी दोनों ही पर्यटक शामिल हैं.

पढे़ं-राम मंदिर आंदोलन की कहानी संत की जुबानी, सालों किया संघर्ष, कई बार गये जेल, फिर भी नहीं डिगी आस्था

उन्होंने बताया इन 14 दिनों में यहां पहुंचे पर्यटकों से पार्क प्रशासन को 90 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. रामनगर वन प्रभात के अंतर्गत पड़ने वाले डे विजिट सीताबनी पर्यटन जोन में 14 दिन में करीब 10 हजार पर्यटक यहां भ्रमण के लिए आए. जिनसे रामनगर वन प्रभाग को 33 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया इस बार पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. पर्यटक भी भ्रमण के दौरान यहां के प्राकृतिक सौंदर्य एवं वन्य जीवों के दर्शन कर काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने बताया विभाग का प्रयास है कि यहां भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details