उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में बाघों के साथ-साथ बढ़ रहे मगरमच्छ, उदबिलाऊ पहले के मुकाबले कम - घड़ियालों और उदबिलाऊ की संख्या घटी

उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी जैवविविधता के लिए काफी मशहूर है. यहां की रामगंगा नदी भी अपने में कई जीवन समेटे हुए है. इस नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल दो महत्वपूर्ण जीव निवास करते हैं. इस नदी में जहां मगरमच्छ की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल है, वहीं घड़ियालों की संख्या में कमी देखी जा रही है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Jun 26, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 3:55 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में न सिर्फ बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, बल्कि मगरमच्छों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि घड़ियाल और उदबिलाऊ की संख्या में पहले के मुकाबले थोड़ी कमी आई है.

सीटीआर के मुताबिक कॉर्बेट के बीच से बहने वाली रामगंगा नदी और उसके आसपास के क्षेत्र में घड़ियाल, मगरमच्छ और उदबिलाऊ की गणना का काम फरवरी में पूरा कर लिया गया था. जिसके आंकड़े सीटीआर ने अब जारी किए है.

कॉर्बेट में बाघों के साथ-साथ बढ़ रहे मगरमच्छ

पढ़ें-रामनगर: बढ़ रहा हाथियों का कुनबा, कॉर्बेट पार्क प्रशासन खुश

सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि साल 2009 में कुल 120 घड़ियाल और मगरमच्छ कॉर्बेट में देखे गए थे. इस बार तीनों प्रजातियों की गणना का काम जनवरी और फरवरी माह पूरा कर लिया गया था. इस बार कॉर्बेट में 75 घड़ियाल , 145 मगरमच्छ और 133 उदबिलाऊ देखे गए है.

निदेशक राहुल ने कहा कि मगरमच्छ की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि घड़ियाल और उदबिलाऊ की संख्या में कमी आयी है. क्योंकि जिन दिनों ये गणना का कार्य किया गया था. उन दिनों बारिश हो रही थी. जिस कारण इनकी संख्या का सही आंकलन नहीं किया गया. ये पूरा डेटा चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details