नैनीताल: महिलाओं के विकास के लिए काम करने वाली विमर्श संस्था की ओर नवनिर्वाचित महिला पंचायत सदस्यों और प्रधानों को सम्मानित किया गया. साथ ही उनको क्षेत्र के विकास, महिलाओं के उत्थान समेत पंचायतों के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान विमर्श संस्था की अध्यक्ष कंचन भंडारी ने कहा कि महिला केवल कठपुतली की तरह काम न करें बल्कि खुद क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों को करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं का नेतृत्व हो सके. इस दौरान संस्था ने महिलाओं को बताया कि वह खुद क्षेत्र में जाकर कार्य करें. अगर उनके द्वारा अपने पति या किसी दूसरे व्यक्ति को कार्य करने के लिए भेजा जाएगा तो हो सकता है नियम के अनुसार उनकी सदस्यता को सरकार खत्म कर सकती है.