उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

हाल में ही संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जीतकर आईं महिला प्रधान और सदस्यों को नैनीताल में विमर्श संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया.

Nainital Hindi News
Nainital Hindi News

By

Published : Jan 23, 2020, 11:23 PM IST

नैनीताल: महिलाओं के विकास के लिए काम करने वाली विमर्श संस्था की ओर नवनिर्वाचित महिला पंचायत सदस्यों और प्रधानों को सम्मानित किया गया. साथ ही उनको क्षेत्र के विकास, महिलाओं के उत्थान समेत पंचायतों के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई.

इस दौरान विमर्श संस्था की अध्यक्ष कंचन भंडारी ने कहा कि महिला केवल कठपुतली की तरह काम न करें बल्कि खुद क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों को करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं का नेतृत्व हो सके. इस दौरान संस्था ने महिलाओं को बताया कि वह खुद क्षेत्र में जाकर कार्य करें. अगर उनके द्वारा अपने पति या किसी दूसरे व्यक्ति को कार्य करने के लिए भेजा जाएगा तो हो सकता है नियम के अनुसार उनकी सदस्यता को सरकार खत्म कर सकती है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र बोले- इंदिरा हृदयेश तय करें पाकिस्तान की भाषा बोलनी है या हिंदुस्तान की

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बताया गया कि नारियों में लगातार नेतृत्व की क्षमता बढ़ रही है. इसी का नतीजा पंचायत चुनाव में देखने को मिला जब नैनीताल की खुरपाताल ग्राम सभा में सभी महिलाएं चुनाव जीतकर आईं और खुरपाताल में महिला पंचायत का निर्माण हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details