उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी बैलपड़ाव नहर में मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस - newborn body found in kaladhungi

बैलपड़ाव चौकी (Kaladhungi Bailapadava Chowki) के रतनपुर ग्रामसभा में चंद्रपुर नहर में नवजात का शव (Ballapada Ratanpur Gram Sabha) मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 1:15 PM IST

कालाढूंगी:बैलपड़ाव चौकी (Kaladhungi Bailapadava Chowki) के रतनपुर ग्रामसभा में चंद्रपुर नहर में नवजात का शव (Ballapada Ratanpur Gram Sabha) मिलने से हड़कंप मच गया. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो पूरे क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौर हो कि नवजात के शव को देखे जाने के बाद रतनपुर ग्रामसभा के प्रधान (Ratanpur Gram Sabha Head) पति हेम तिवारी ने बैलपड़ाव पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-रामनगर में 50 से ज्यादा लोगों के साथ कबूतरबाजी, 45 लाख से अधिक की ठगी

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बैलपड़ाव नहर में 7 माह के नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है, जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त के लिए आगे की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details