उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाजिम हत्याकांडः कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - crime news

नैनीताल के भीमताल में नाजिम हत्याकांड मामले में जिला न्यायालय ने सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए.

nainital
आरोपियों को सजा

By

Published : Jan 4, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:48 AM IST

नैनीताल:बीते दिनों भीमताल में हुए नाजिम हत्याकांड के दोनों आरोपी राधेश्याम और अमरीन को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. इस मामले में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया है.

आरोपियों को सजा

बता दें कि दो जनवरी को भीमताल के चंदा देवी के पास अज्ञात लोगों ने नाजिम की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दो आरोपी राधेश्याम और अमरीन को हिरासत में लिया था. वहीं पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नाजिम की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी.

पढ़ें- नाजिम हत्याकांड का खुलासा, पूर्व प्रेमिका ने ही रची थी वारदात की पटकथा

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किया 315 बोर का देसी कट्टा समेत एक लकड़ी का डंडा, पुलिस की वर्दी, हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराकर नैनीताल जिला न्यायालय में पेश किया. मामले में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details