उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आगाज, जानें कैसी है पुलिस की तैयारी - nainital latest hindi news

नैनीताल पुलिस ने नंदा देवी महोत्सव (Nanda Sunanda Festival) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. महिलाओं से बदसलूकी करने व चेन स्नेचर पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

Nanda Sunanda Festival
नंदा देवी महोत्सव

By

Published : Sep 1, 2022, 12:50 PM IST

नैनीताल:नंदा देवी महोत्सव का विधिवत आगाज (Nanda Devi Festival begins) हो गया है. महोत्सव को लेकर नैनीताल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महोत्सव में किसी प्रकार का खलल ना पड़े, इसको लेकर पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. नंदा देवी महोत्सव को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दो सालों के बाद महोत्सव आयोजित हो रहा है. ऐसे में भक्तों की भीड़ पहले से अधिक आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसको देखते हुए पुलिस ने मेला क्षेत्र में एक एसपी, दो सीईओ, 3 दरोगा, 6 एसएसआई, 10 सब इंस्पेक्टर, डॉग स्क्वायड समेत सादी वर्दी में 10 से अधिक पुलिस जवान, एक प्लाटून पीएसी मेला क्षेत्र में तैनात किए हैं. इसके अलावा लोकल इंटेलिजेंस टीम की भी मेला क्षेत्र में कड़ी निगरानी रहेगी.

नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आगाज.

चेन स्नेचरों पर पुलिस की कड़ी नजर:अलावा मंदिर क्षेत्र में भीड़ बढ़ने की स्थिति में उनके द्वारा महिला सिपाहियों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया जाएगा, जो भीड़ नियंत्रण करने का काम करेंगे. इसके साथ ही पुलिसकर्मी 60 साल से अधिक व दिव्यांगों के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था कर उन्हें मां नंदा सुनंदा के दर्शन करवाएंगे. इसके साथ ही महिलाओं से बदसलूकी व चेन स्नेच करने वाले तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
पढ़ें- बिना बात ट्रक रोकने वाले कृषि विभाग के शराबी कर्मचारियों की हुई पिटाई, चालान भी हुआ

पर्यटकों और भक्तों के लिए शटल सेवा:एसएसपी ने बताया कि अगर शहर में भक्तों की भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति बनेगी तो शहर में आने वाले वाहनों को शहर के बाहर बाईपास पर रोका जाएगा. पर्यटकों और भक्तों के लिए शटल सेवा भी चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details