कालाढूंगीःनैनीताल विधायक संजीव आर्य ने पर्वतीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर विधायक संजीव आर्य ने क्षेत्र में यातायात सुविधा, पेयजल समस्या, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. वहीं, बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट किये जाने की समस्या रखी.
बता दें कि विकासखंड कालाढूंगी के पर्वतीय क्षेत्र में 1 जिला पंचायत, 22 ग्राम प्रधान और 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य है. जिनके साथ नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बैठक की. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विधायक को पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही क्षेत्र में यातायात सुविधा, पेयजल समस्या, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जंगली जानवरों से खेतों के नुकसान के साथ-साथ जान का भी खतरा लगा रहता है.