उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक संजीव आर्य ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, क्षेत्रीय विकास को लेकर हुई चर्चा - विकास को लेकर की गई चर्चा

नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में विकास को लेकर हुई चर्चा. जनप्रतिनिधियों ने विधायक को पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया.

विधायक संजीव आर्य ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By

Published : Nov 22, 2019, 7:47 PM IST

कालाढूंगीःनैनीताल विधायक संजीव आर्य ने पर्वतीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर विधायक संजीव आर्य ने क्षेत्र में यातायात सुविधा, पेयजल समस्या, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. वहीं, बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट किये जाने की समस्या रखी.

विधायक संजीव आर्य ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक.

बता दें कि विकासखंड कालाढूंगी के पर्वतीय क्षेत्र में 1 जिला पंचायत, 22 ग्राम प्रधान और 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य है. जिनके साथ नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बैठक की. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विधायक को पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही क्षेत्र में यातायात सुविधा, पेयजल समस्या, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जंगली जानवरों से खेतों के नुकसान के साथ-साथ जान का भी खतरा लगा रहता है.

पढ़ेःरुड़की निकाय चुनाव: 53 केंद्रों पर वोटिंग का समय संपन्न, 4 बजे तक 57% मतदान

वहीं, जलना गांव के ग्राम प्रधान किरपाल नेगी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए सब्जी उत्पादन का काम करते हैं, जो समय से मंडी तक नहीं पहुंच पाती है. जिसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details