नैनीताल: देहरादून में नियम विरुद्ध संचालित हो रहे स्लॉटर हाउस के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून डीएम को 23 मार्च को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं. बुधवार को डीएम देहरादून द्वारा हाईकोर्ट में स्लॉटर हाउस मामले में जवाब पेश किया गया. जिस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर जवाब देने के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि देहरादून निवासी वरुण सोबती ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेशभर के जिलों में जानवरों के आयात को बंद किया जाए, क्योंकि नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में नियम विरुद्ध चल रहे स्लॉटर हाउस को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी उत्तराखंड के सभी जिलों में पशुओं का आयात किया जा रहा है और नियम विरुद्ध तरीके से पशुओं को काटा जा रहा है. जिस पर रोक लगनी चाहिए.