नैनीताल:रोडवेज कर्मचारी को वेतन न मिलने और कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा लगाने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्ती अपनाई है. ऐसा करते हुए कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को पक्षकार बनाया है और साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को 2 सप्ताह के भीतर अपना जवाबी शपथ पत्र द्वारा कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी.
बता दें कि रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि राज्य सरकार कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा लगाने जा रही है, जो सरासर गलत है. सरकार कर्मचारियों को हड़ताल करने पर मजबूर कर रही है और सरकार व परिवहन निगम न तो संविदा कर्मचारियों को नियमित कर रहे हैं, न ही उनको नियमित वेतन दे रहे हैं. उनको पिछले 4 साल से ओवरटाइम का पैसा तक नहीं दिया है. वहीं, रिटायर्ड कर्मचारियों के देय का अभीतक भुगतान नहीं किया गया है.