नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज कोविड काल के दौरान हरिद्वार सीएमओ ऑफिस में मेडिकल उपकरणों की खरीदारी को लेकर हुई अनियमितताओं को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सजंय कुमार मिश्र व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को नियत की है.
बता दें कि हरिद्वार सीएमओ ऑफिस में कोविड काल के दौरान मास्क, थर्मामीटर, पीपीई किट सहित अन्य छोटी छोटी जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीदारी में हुई अनियमितताओं को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. आज सुनवाई के दौरान सीएमओ सरोज नैथानी की तरफ से कहा गया कि उनकी पदोन्नति में डीपीसी अग्रसर है. इसलिए मामले की शीघ्र सुनवाई की जाय.