उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में नर्सिंग कॉलेज खोलने का मामला, HC ने याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर निर्णय लेने का दिया निर्देश - काशीपुर नर्सिंग कॉलेज

Kashipur Nursing College काशीपुर में नियमों को ताक पर रखकर नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए दी जा रही अनुमति को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने संबंधित विभाग से याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand High Court
उत्तराखंड हाईकोर्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 7:36 PM IST

नैनीताल: काशीपुर में नर्सिंग कॉलेज खोलने को लेकर अनुमति दिए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने याचिका को निस्तारित कर संबंधित विभाग से याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर निर्णय लेने के निर्देश जारी किए हैं.

केंद्र सरकार की ओर से जारी नियमावली के खिलाफ अनुमति:मामले के अनुसार काशीपुर निवासी संदीप सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि काशीपुर में 20 किलोमीटर की परिधि में राज्य सरकार ने तीन से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान की है, जो कि केंद्र सरकार की ओर से जारी नियमावली के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कई जिला जजों का ट्रांसफर, जस्टिस अजय चौधरी को मिली पदोन्नति, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

कॉलेजों की मान्यता रद्द होने पर छात्रों के भविष्य पर बुरा असर:याचिकाकर्ता का कहना है कि नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन में 5 किलोमीटर की दूरी के मानक रखे गए हैं. जिसका पालन नहीं किया जा रहा है. भविष्य में अगर इन कॉलेजों की मान्यता रद्द होती है तो छात्रों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है. जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी नियमावली का पालन किया जाए.
ये भी पढ़ें:समाज कल्याण विभाग के पूर्व सहायक निदेशक जोशी को HC से मिली जमानत, गबन के 7 लाख रुपए करने होंगे जमा

कांति राम जोशी को हाईकोर्ट से जमानत मिली:वहीं, उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के निलंबित सहायक निदेशक कांति राम जोशी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. कांति राम जोशी पर विभाग में वित्तीय अनियमितता के साथ सरकारी धन का गबन और टिहरी में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के आरोप हैं. जिसके चलते वो जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details