नैनीताल:उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. नैनीताल हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने को लेकर दायर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है. ऐसे में प्रदेश में चल रही राज्य कर्मचारियों की हड़ताल अभी कुछ समय तक लगातार जारी रह सकती है.
नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ और न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की खंडपीठ ने हाईकोर्ट में दायर हड़ताल को खत्म करने वाली जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है. मंगलवार को इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से खंडपीठ को बताया गया कि कर्मचारियों और सरकार के बीच वार्ता चल रही है. जल्द ही हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने हड़ताल वाली याचिका को निस्तारित कर दिया है. हालांकि याचिकाकर्ता को छूट है कि अगर वह सरकार से संतुष्ट नहीं होता है तो दोबार हाइकोर्ट आ सकता है.