नैनीताल: छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी जीत राम नौटियाल गिरफ्तारी से बचने के लिए नैनीताल हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि वह 2006 में समाज कल्याण अधिकारी थे. उन्होंने नियमों के आधार पर ही कॉलेजों को छात्रवृत्ति का पैसा आवंटित किया था. हालांकि जीतराम नौटियाल की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया है. साथ ही घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम के दोनों जांच अधिकारियों को अपना विस्तृत जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
500 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले में देहरादून के 120 नामी कॉलेजों पर कार्रवाई न होने पर जीतराम नौटियाल ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एसआईटी द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश के बड़े और नामचीन लोगों के संस्थानों में कोई कार्रवाई न कर उन्हें मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है, लेकिन कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है.