नैनीताल:गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात कही, वैसे ही देशभर में हलचल शुरू हो गई.प्रदेश के अधिवक्ताओं ने मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. साथ ही इसे एक साहसिक कदम बताया है.
अधिवक्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद आतंकवाद पर रोक लग सकेगी. साथ ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज भारत पूरा हुआ है. ये सरकार का साहसिक कदम है. कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटने के बाद देश की शक्ति में इजाफा हुआ है.