उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल नगर पालिका ने फड़ व्यवसायियों को सत्यापन करने के दिए निर्देश - फड़ व्यवसायियों को सत्यापन करने के दिए निर्देश

नैनीताल नगर पालिका के प्रभारी कर निरीक्षक सुनील खोलिया ने फड़ व्यवसाय समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी 121 फड़ व्यवसायियों को अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए.

Municipality
Municipality

By

Published : Oct 9, 2021, 12:01 PM IST

नैनीताल:शुक्रवार को नगर पालिका के प्रभारी कर निरीक्षक सुनील खोलिया ने फड़ व्यवसाय समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रभारी कर निरीक्षक ने फड़ कारोबारियों को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार शाम 4 बजे से फड़ लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी 121 फड़ व्यवसायियों को अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए. सुनील खोलिया ने अवैध रूप से फड़ लगाने वाले कारोबारियों को चेतावनी दी है कि जो लोग नियमों के खिलाफ जाकर फड़ को लगायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, नैनीताल पंत पार्क क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों के द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आकर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें लगाई जा रही हैं. आए दिन दुकान लगाने को लेकर मारपीट की स्थिति बनती है. मामला बीते साल 2018 में हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा तो हाईकोर्ट की खंडपीठ के द्वारा नगर पालिका नैनीताल समेत जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों का चिन्हीकरण कर फड़ आवंटित करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद नगर पालिका व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा 121 लोगों को चयनित कर फड़ लगाने के लिए लाइसेंस आवंटित किए गए, ताकि स्थानीय लोग फड़ लगा सकें.

लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी पंत पार्क क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में लोगों के द्वारा कब्जा कर फड़ लगाए जा रहे हैं. ये नगरपालिका समेत प्रशासन के सामने मुश्किलें खड़ा कर रहा है. आखिरकार अब एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से फड़ लगाने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

पढ़ें:श्रीनगर में चल रहा है अवैध खनन का खेल, ओवरलोडेड 10 डंपरों पर लगा जुर्माना

बैठक के दौरान फड़ कारोबारियों ने कर निरीक्षक से फड़ लगाने के समय को बढ़ाने व फड़ कारोबारियों के लाइसेंस नवीनीकरण करने की मांग की है. बैठक में सफाई निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, शिवराज सिंह, फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष जमील अहमद, विजय कुमार, संजय कुमार, सुखदेव सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details