नैनीताल:शुक्रवार को नगर पालिका के प्रभारी कर निरीक्षक सुनील खोलिया ने फड़ व्यवसाय समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रभारी कर निरीक्षक ने फड़ कारोबारियों को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार शाम 4 बजे से फड़ लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी 121 फड़ व्यवसायियों को अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए. सुनील खोलिया ने अवैध रूप से फड़ लगाने वाले कारोबारियों को चेतावनी दी है कि जो लोग नियमों के खिलाफ जाकर फड़ को लगायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, नैनीताल पंत पार्क क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों के द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आकर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें लगाई जा रही हैं. आए दिन दुकान लगाने को लेकर मारपीट की स्थिति बनती है. मामला बीते साल 2018 में हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा तो हाईकोर्ट की खंडपीठ के द्वारा नगर पालिका नैनीताल समेत जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों का चिन्हीकरण कर फड़ आवंटित करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद नगर पालिका व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा 121 लोगों को चयनित कर फड़ लगाने के लिए लाइसेंस आवंटित किए गए, ताकि स्थानीय लोग फड़ लगा सकें.