हाईवे पर कूड़ा फेंकने वालों पर नगर निगम ने दर्ज करवाई एफआईआर हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत खुले क्षेत्र में कूड़ा ना फेंकने की अपील करने के बाद भी लोगों के द्वारा हाईवे के नजदीक कूड़ा फैलाया जा रहा है. इस मामले को लेकर नगर निगम एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहा है. नगर निगम हल्द्वानी द्वारा हाईवे पर विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के बावजूद भी हल्द्वानी-रामनगर रोड पर कमलुआगांजा के नजदीक सिंगल यूज प्लास्टिक सहित अन्य तरह का कूड़ा डाला गया है. जिसको लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
खुले में कूड़ा फेंकने पर होगी सख्त कार्रवाई: हाईवे के नजदीक डाले गये कूड़े की तस्वीरें हल्द्वानी- रामनगर हाईवे पर कमलुआगांजा इलाके की हैं. शिकायत मिलने के बाद हल्द्वानी में पूरी टीम के साथ इलाके का निरीक्षण किया तो पाया कि हाईवे के किनारे सिंगल यूज़ प्लास्टिक, थर्माकोल और अन्य तरह का कूड़ा फेंका गया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की टीम ने मौके से कूड़े को हटा दिया है. लेकिन नगर आयुक्त खुले में कूड़ा फेंकने को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहे हैं.
नगर आयुक्त के मुताबिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. नगर आयुक्त हल्द्वानी ने नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगों से अपील की है कि नगर निगम की गाड़ियों के अलावा कहीं भी अन्यत्र कूड़े को ना फेंका जाए. खुले में कूड़ा फेंकने की शिकायत पाई गई तो संबंधित व्यक्ति, फैक्ट्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: फार्मासिस्टों का आंदोलन एक माह के लिए स्थगित, आश्वासन के बाद लिया ये निर्णय
नगर आयुक्त ने दिया स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश: बैणी सेना की ब्रीफिंग के दौरान भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, यूजर चार्ज कलेक्शन के दौरान बैणी सेना ने नगर आयुक्त को अवगत कराया है कि कई लोग कूड़ा गाड़ी में कूड़ा नहीं डालते या कूड़ा डालने के लिए मना कर देते हैं. शहर में कई दुकानें 10 बजे के बाद खुलती हैं और उनकी दुकान का कूड़ा नगर निगम की गाड़ियों में कलेक्ट नहीं हो पाता है. लिहाजा ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने ऐसे प्रतिष्ठानों और लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है.