उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कुमाऊं में जारी है 'आफत' की बारिश, अजय भट्ट ने कहा... - उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट

Red alert for rain in Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर 'आफत' की बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. नैनीताल सांसद अजय भट्ट लगातार अधिकारियों से मौसम की जानकारी लेने के साथ ही दिशा निर्देश दे रहे हैं.

haldwani rain
हल्द्वानी बारिश

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 4:29 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नैनीताल जिले में भी देर रात से बारिश जारी है. बारिश के कारण जिले के अलग-अलग हिस्सों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.

वहीं, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से लोकसभा सांसद अजय भट्ट भी बारिश को लेकर लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाने में जुटे हैं. उनका कहना है कि उत्तराखंड में बारिश के कारण बिगड़ते हालातों पर सरकार की कड़ी नजर है. सभी जिलाधिकारियों से रोजाना अपडेट ली जा रही है. अजय भट्ट ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और आपदा के लिहाज से केंद्र सरकार पहले ही राज्य सरकार को पैसा दे चुकी है. भूस्खलन की चपेट में आ चुके गांवों के लिए सरकार विस्थापन की प्रक्रिया पर विचार कर रही है. अभी उत्तराखंड के अंदर ऐसे गांवों का सर्वे चल रहा है. रिपोर्ट तैयार होने पर गांव का विस्थापन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट जारी

अजय भट्ट ने कहा कि आपदा को लेकर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक संपर्क में है. इस आपदा की घड़ी में भाजपा सरकार पूरे तन, मन, धन से जनता के साथ है. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है. उत्तराखंड के बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी जिलों के लिए देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details