उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, दुधमुंहे को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी के कोटाबाग में एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है.

haldwani
haldwani

By

Published : May 17, 2021, 11:50 AM IST

हल्द्वानी:कालाढूंगी के कोटाबाग में एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. बच्चों में एक 15 दिन का दुधमुंहा और दूसरा दो साल का मासूम है. मामले में महिला के पति ने पुलिस से शिकायत करते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है.

बता दें कि, शनिवार रात महिला बच्चे, पति और ससुराल वालों के सो जाने के बाद घर से 15,000 नकदी, जेवरात और कपड़े लेकर फरार हो गईं.

पढ़ें:रुड़की के लिब्बरहेड़ी में कोरोना का कहर, 15 दिन में गई 35 लोगों की जान

वहीं, महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है. युवक ने कहा है कि पत्नी और उसके प्रेमी के प्रेम प्रसंग को लेकर कोटाबाग पुलिस चौकी में शिकायत भी की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो उसकी पत्नी नहीं भागती. थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details