उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 दिन से लापता थी महिला, पेड़ पर लटका मिला शव - रामनगर ताजा समाचार टुडे

रामनगर में दो दिन से लापता महिला का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिसने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान पुष्पा देवी के रूप में हुई है.

missing-woman-body-found-hanging-from-tree
पेड़ पर लटका मिला शव

By

Published : Dec 9, 2021, 10:39 PM IST

रामनगर: पीरुमदारा क्षेत्र में ग्राम बसई में एक महिला पिछले दो दिनों से लापता थी, जिसका शव का आज एक पेड़ से लटका हुआ मिला. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि रामनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पीरुमदारा क्षेत्र के बसई में नहर किनारे एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. जिसके बाद शव की शिनाख्त की कोशिश की गई, जिसमें महिला की पहचान पुष्पा देवी निवासी चिल्यकिया के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें:पाइप से लटका मिला ग्राम प्रधान का शव, दो दिनों से था लापता

मृतका का पति एक प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को पति-पत्नी में विवाद हुआ था. जिसके चलते पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. 7 दिसंबर को महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी. वहीं, कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details