उत्तराखंड

uttarakhand

पैर छुए, शादी का निमंत्रण दिया और अंगूठी-चेन लेकर हो गए छूमंतर

By

Published : Jan 22, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 8:07 PM IST

हल्द्वानी में शादी का निमंत्रण देकर स्वास्थ्य विभाग के एक रिटायर्ड अफसर की अंगूठी और चेन लेकर ठग चंपत हो गए. अफसर ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Cheated on retired officer
रिटायर्ड अफसर से ठगी

हल्द्वानी: शातिर ठगों ने रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी को ही ठग लिया. पहले अधिकारी को रिश्तेदार बताया फिर पैर छुए. इसके बाद अंगूठी और सोने की चेन ले उड़े.
घटना हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की है. स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी घऱ के बाहर टहल रहे थे.

इतने में दो ठग आए. ठगों ने रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी को अपना रिश्तेदार बताते हुए उनके पैर छुए. परिवार का हालचाल जाना. इसके बाद ठगों ने परिवार में शादी की बात कहकर अधिकारी को झांसे में ले लिया. उनकी अंगूठी और चेन उतरवाकर फोटो खींचने की बात कही. रिटायर्ड अफसर उनके झांसे में आ गए. उन्होंने अंगूठी और चेन उतार दी. बस फिर क्या था, ठग अंगूठी और चेन लेकर चंपत हो गए.

ऊंचा पुल लोहारियासाल निवासी स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड अधिकारी डॉ. प्रमोद चंद्र गुरुरानी 19 जनवरी की दोपहर घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनके पास आकर रुके और उनके पैर छुए. घर परिवार का हाल-चाल पूछना शुरू कर दिया.

इसके बाद ठगों ने परिवार में शादी की बात कहते हुए उनको आने का भी निमंत्रण दिया. उनसे कहा कि आपके जैसी अंगूठी और चेन बनवानी हैं. इसकी हमें फोटो खींचनी है. जिसके बाद रिटायर्ड अधिकारी ने सोने की चेन और अंगूठी उतारकर ठगों के हाथ में दे दिए. मौका पाते ही ठग बाइक से फरार हो गए.


ये भी पढ़ें: देश के टॉप 5 में शुमार हुए नैनीताल के दो स्कूल, गौरवशाली रहा है इतिहास

मुखानी पुलिस ने रिटायर्ड चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की गई हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है. जल्द ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 22, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details