हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी में घर के बाहर बदमाश ने वेटर को गोली मार दी. परिजनों आनन-फानन में वेटर को हॉस्पिटल लेकर और उसे भर्ती कराया है. वेटर का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, वेटर का नाम केशव गंगवार है, जो टीपी नगर क्षेत्र के गन्ना सेंटर में रहता है. शुक्रवार रात को करीब 12 बजे केशव गंगवार शादी समारोह में काम करके वापस घर लौट रहा था. गंगवार जैसे ही घर के बाहर पहुंचा, तभी अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी.
पढ़ें- गधेरे में मिला लापता दीपा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घर के बाहर गोली की आवाज सुनकर परिजनों भी बाहर निकले तो देखा कि गंगवार खून में लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ था और बदमाश मौके से फरार हो गया था. परिजन आनन-फानन में गंगवार को लेकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है.
पुलिस ने गंगवार की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. गंगवार के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो शादी विवाह में वेटर का काम करता है, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.