उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: फर्जी पुलिसवाले लूट ले गए तीन लाख के जेवर, अब 'असली' तलाश में जुटी - हल्द्वानी न्यूज

जहां पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने के लिए नए-नए जाल बिछा रही है. वहीं अब बदमाश भी ठगी के लिए नया-नया पैतरा अंजाम रहे है. हल्द्वानी में बदमाशों ने पुलिसवाला बनकर एक सुनार से तीन लाख रुपए की ज्वैलरी लूट ली.

Haldwani news
पीड़ित से जानकारी लेती पुलिस

By

Published : Nov 2, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 4:46 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बदमाशों ने अब पुलिस वालों के नाम का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक मामला सामने आया है नैनीताल जिले के हल्द्वानी से, जहां बाइक सवार बदमाशों ने फर्जी पुलिस वाला बनकर सुनार से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए के जेवरात लूट लिए.

जानकारी के मुताबिक दुर्गा कॉलोनी निवासी हरिश्चंद्र की सुनार की दुकान है. सोमवार को वे पैदल ही दुकान से घर जा रहे थे. उसके पास करीब तीन लाख रुपए के सोने के जेवरात थे. तभी बीच रास्त में पटेल चौक के पास दो बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचे और कहा कि वे पुलिस वाले है. आप इस तरह से अकेले जेवरात लेकर जा रहे है, आप को कोई लूट सकता है. इसीलिए आप हमारी बाइक पर बैठ जाए हम आपको घर छोड़ देगे.

पढ़ें-तीन बच्चों के पिता पर सवार हुआ इश्क, किशोरी को लेकर फरार

हरिश्चंद्र के अनुसार जैसे ही वे उनकी बाइक पर बैठने लगे तभी बदमाश उनका बैग छीनकर फरार हो गए है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की तलाश भी की. लेकिन, उनका कुछ पता नहीं लगा पाया.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार के मुताबिक व्यापारी हरिश्चंद्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस इलाके में ये वारदात हुई है पुलिस वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Nov 2, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details