हल्द्वानी: उत्तराखंड में बदमाशों ने अब पुलिस वालों के नाम का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक मामला सामने आया है नैनीताल जिले के हल्द्वानी से, जहां बाइक सवार बदमाशों ने फर्जी पुलिस वाला बनकर सुनार से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए के जेवरात लूट लिए.
जानकारी के मुताबिक दुर्गा कॉलोनी निवासी हरिश्चंद्र की सुनार की दुकान है. सोमवार को वे पैदल ही दुकान से घर जा रहे थे. उसके पास करीब तीन लाख रुपए के सोने के जेवरात थे. तभी बीच रास्त में पटेल चौक के पास दो बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचे और कहा कि वे पुलिस वाले है. आप इस तरह से अकेले जेवरात लेकर जा रहे है, आप को कोई लूट सकता है. इसीलिए आप हमारी बाइक पर बैठ जाए हम आपको घर छोड़ देगे.