हल्द्वानीःशहर में एक नाबालिग छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार लाल कुआं कोतवाली थाना क्षेत्र के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गंगापुर में एक 14 वर्षीय छात्र ने घर में पंखे के कुंडे में लटककर आत्महत्या कर ली. परिजन जब तक उसको अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गंगापुर के रहने वाला 14 वर्षीय गोकुल जीना कक्षा आठ का छात्र था. तीन भाइयों में गोकुल तीसरे नंबर का था.शनिवार सुबह बड़े भाई ने गोकुल से चाय बनाने के लिए कहा तो गोकुल अपने कमरे में चला गया और पंखे कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक जब वो घर में नहीं दिखा तो परिवार वाले कमरा खोलकर देखा तो गोकुल पंखे से लटका हुआ था.