रामनगर: आयुष मंत्रालय द्वारा बनाई गई रक्षा किट का फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स स्टाफ को वितरण किया गया. जिससे उन्हें कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी करते हुए किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
दरअसल, आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोना योद्धाओं को रक्षा किट का वितरण किया गया. पहले चरण इसे रामनगर के 200 कोरोना योद्धाओं को किट वितरित किया गया. जबकि पूरे जिले में अभी तक 2,000 सुरक्षा किट बांटी जा चुकी हैं. इस किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाएं और काढ़ा रखकर कोरोना योद्धाओं को दिया जा रहा है. जिससे कि कोरोना की लड़ाई लड़ रहे स्टाफ को कोई परेशानी न हो.