उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सुरक्षा के लिए कोरोना योद्धाओं को बांटी सुरक्षा किट - रामनगर हिंदी समाचार

रामनगर में कोरोना वारियर्स को आयुष मंत्रालय की ओर से सुरक्षा किट बांटी गई है. पहले चरण में करीब 200 किट का वितरण किया गया है.

ramnagar
आयुष मंत्रालय ने किया सुरक्षा किट का वितरण

By

Published : Aug 8, 2020, 2:23 PM IST

रामनगर: आयुष मंत्रालय द्वारा बनाई गई रक्षा किट का फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स स्टाफ को वितरण किया गया. जिससे उन्हें कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी करते हुए किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

सुरक्षा के लिए कोरोना योद्धाओं को बांटी सुरक्षा किट.

दरअसल, आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोना योद्धाओं को रक्षा किट का वितरण किया गया. पहले चरण इसे रामनगर के 200 कोरोना योद्धाओं को किट वितरित किया गया. जबकि पूरे जिले में अभी तक 2,000 सुरक्षा किट बांटी जा चुकी हैं. इस किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाएं और काढ़ा रखकर कोरोना योद्धाओं को दिया जा रहा है. जिससे कि कोरोना की लड़ाई लड़ रहे स्टाफ को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: सिद्दीकी सिस्टर्स का हथकरघा हुनर, आत्मनिर्भर भारत की बनीं 'विनर'

वहीं नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह मेहरा ने बताया कि इस रक्षा किट में दो प्रकार की दवाएं हैं. साथ में काढ़ा भी है, जो कि 7 जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है. ये काढ़ा डेंगू, कोरोना समेत अन्य कई प्रकार की बीमारियों में कारगर सिद्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details