उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन के लिए खुला दाबका नदी का गेट, विभाग ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

दाबका नदी में लंबे समय बाद उपखनिज निकासी बहाल हो गई है. एसडीएम ने रिबन काटकर छोई के पास एकमात्र गेट को खोल दिया है. इससे खनन कारोबारियों में खुशी की लहर है.

खनन के लिए खुला दाबका नदी का गेट.

By

Published : Nov 2, 2019, 11:05 AM IST

कालाढूंगी: लंबे समय से बंद रहने के बाद आज दाबका गेट भी खनन के लिए खोल दिया है. खनन खुलने से जहां कारोबारियों में खुशी का माहौल है. वहीं, खनन विभाग ने ओवरलोड और चोरी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

खनन के लिए खुला दाबका नदी का गेट.

एसडीएम हरिगिरि गोस्वामी ने रिबन काटकर छोई के पास एकमात्र गेट को खोल दिया है. इससे खनन कारोबारियों में खुशी है. उपखनिज की चोरी रोकने के लिए विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है. रोजगार के लिए मजदूरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा

उत्तराखंड वन विकास निगम के खनन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि 76 हजार घन मीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है. खनन में अनियमित्ताएं पाए जाने पर तुरंत वाहनों को सीज कर दिया जाएगा. साथ ही खनन के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है और ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details