उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बदमाशों का DFO पर हमला, खनन माफिया रिजवान को छुड़ा ले गए - रामनगर में बदमाशों का DFO पर हमला

प्रदेश में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. रामनगर में खनन माफिया ने डीएफओ की गाड़ी पर पथराव कर दिया. हालांकि, पथराव में कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन इस घटना से ये साफ हो गया है कि प्रदेश में खनन माफिया पर कानून का खौफ नहीं है.

KHANAN MAFIA
खनन माफिया

By

Published : Jan 21, 2022, 10:37 AM IST

रामनगरः प्रदेश में खनन माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आलम ये है कि अब खनन माफिया अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने से भी कतरा नहीं रहे हैं. घटना रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की है. यहां प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह समेत वन विभाग की कई गाड़ियों पर खनन माफिया ने पथराव किया. गनीमत रही कि इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के मुताबिक, वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि गुरुवार शाम वे वन सुरक्षा बल के साथ खड़ंजा खनन गेटों की गश्त पर थे. तभी उनके उनका 20 से 30 बाइक सवार खनन माफिया पीछा करने लगे. खड़ंजा गेट से वापस आने पर उन्होंने वाहन को रोका और पीछा कर रहे एक खनन माफिया को पकड़ लिया. इस दौरान बाइक सवार खनन माफिया रिजवान वन अधिकारियों से अभद्रता करने लगा.

ये भी पढ़ेंः बंद घर में मिली 17 लाख की अवैध शराब, चुनाव में इस्तेमाल की आशंका

वन विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए रिजवान को अपने साथ वन कार्यालय के लिए ले गई. लेकिन कालू सिद्ध तिराहे के पास आधा दर्जन खनन माफियाओं ने डीएफओ की गाड़ी को रोका और रिजवान को छुड़ा ले गए. डीएफओ ने बताया कि इस दौरान उनके वाहन पर मुजीब नाम के शख्स ने पथराव किया, जिससे वाहन के पीछे का शीशा टूट गया.

डीएफओ ने मामले की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी ने कोतवाल अरुण कुमार सैनी को मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कोतवाल अरुण सैनी के मुताबिक पुलिस ने दबिश देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details