उत्तराखंड

uttarakhand

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से बलिया के खनन मजदूर की मौत

By

Published : Nov 30, 2020, 10:20 AM IST

हल्दूचौड़ में गौला नदी में खनन के लिए आए यूपी के बलिया के एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर के बिस्तर में आग लगी. दमकल की गाड़ी जब तक आग बुझाती मजदूर की मौत हो गई थी.

labourer died in fire haldwani
मजदूर की जलकर मौत.

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गौला नदी में खनन कार्य के लिए रविवार को पहुंचे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर में आग लगने से मौत हो गई. सूचना के बाद देर रात दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक मजदूर जलकर खाक हो गया था.

मजदूर की जलकर मौत.

बताया जा रहा है कि मजदूर गौला नदी में खनन कार्य करने रविवार को अपने अन्य साथियों से साथ बलिया उत्तर प्रदेश से पहुंचा था. मजदूर देर रात एक दुकान में अकेले सो रहा था. इस दौरान मजदूर के बिस्तर में आग लग गई और उसकी जलकर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं-विकास नगर में सड़क से नीचे गिरी अनियंत्रित कार, एक की मौत, दो घायल

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बलिया से मजदूरों का एक दल रविवार शाम हल्दूचौड़ खनन निकासी गेट पहुंचा. खाना खाने के बाद सभी मजदूर सोने चले गए. इस दौरान 70 वर्षीय राजनाथ राजभर एक दुकान में सो रहा था. इस दौरान उसके बिस्तर में आग लग गई. उसकी जल कर मौके पर ही मौत हो गई. आग लगता देख आसपास के लोगों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी. देर रात दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. मजदूर उत्तर प्रदेश में बलिया के नरही नगरा गांव का रहने वाला था और रविवार को ही यहां मजदूरी करने पहुंचा था.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजेंद्र कुमार ने बताया कि बिस्तर में किन परिस्थितियों में आग लगी इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details